दैनिक भास्कर एवं ग्लोबल इंस्टिट्यूट का प्रयास सफल,नन्हें बच्चों ने सराहा
सागर [मध्यप्रदेश]
दैनिक भास्कर एवं ग्लोबल इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित जल बचाओ चित्रकला प्रतियोगिता-२०१० का पुरूस्कार वितरण समारोह ग्लोबल इंस्टिट्यूट के परिसर में आयोजित किया गया,जिसमे मुख्यातिथि अपर कलेक्टर राजेश कौल ,डॉ.गुरनाम सिंह गुरोन,एवं अतिथि दैनिक भास्कर के संपादक नरेन्द्र सिंह अकेला,संतोष जैन स्टील सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्तिथ थे. ग्लोबल इंस्टिट्यूट के डारेक्टर संजय सेन सागर ने सभी अतिथियों का सम्मान किया तथा मंच संचालन किया,मंच संचालन में विनीत मौर्य ने उनका सहयोग किया....
इस अवसर पर भरी संख्या में बच्चे उपस्तिथ थे,कार्यक्रम पूर्ण रूप से जल सुरक्षा पर आधारित रहा जिसमे विजेता बच्चों को पुरूस्कार बाँटें गए !




डॉ.साब का सम्मान करती ईशा शर्मा